कलेक्टर नूपुर ने वार्षिक उत्सव में कहा- प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में करें एक संकल्प, परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में कलेक्टर ने बच्चों एवं अभिभावकों से करे सवाल, पुलिस अधीक्षक आहिरे ने कहा-विद्या से ही बुद्धि मिलती है तथा शिक्षा नितांत जरूरी

सक्ति के परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में 17 जनवरी को आयोजित था वार्षिकोत्सव, तीरंदाजी के लिए जानकी सिदार को दिया गया सर्वश्रेष्ठ अवार्ड

सक्ति- शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 17 जनवरी को शक्ति शहर के परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि आज शिक्षा सबसे अनिवार्य है,एवं हमें इस नए साल के अवसर पर एक संकल्प लेकर शुरुआत करनी चाहिए तथा मैंने स्वयं इस नए साल में अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने तथा वजन कम करने का संकल्प लिया है, साथ ही मैं प्रतिदिन अपने कार्यालयिन अवधि में साड़ी पहनूं यह मेरी प्राथमिकता होगी, नूपुर राशि पन्ना ने अपने उद्बोधन के दौरान उपस्थित अभिभावकों, बच्चों एवं मंचस्थ अतिथियों से भी अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षा पर डिस्कशन किया, साथ ही उन्होंने अपनी स्वयं की ओर से सर्वश्रेष्ठ जवाब देने वाले एक अभिभावक एवं एक विद्यार्थी को अपनी ओर से डायरी भेंट की, नूपुर राशि पन्ना ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी प्रत्येक महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मैं परमेश्वरी पब्लिक स्कूल की पहचान खराब सड़क के किनारे स्कूल है समझकर जानती थी, तथा मैंने लक्ष्य निर्धारित कर सड़कों को अच्छी बनाने का संकल्प लिया तथा आज आपके इस विद्यालय के सामने की सड़क भी बन गई है, तथा हम सभी मिलकर इस शक्ति जिले को और अधिक सुंदर बनाएंगे तथा कलेक्टर के भाषण से उपस्थित जन भी काफी प्रभावित हुए

कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज विद्या से ही हमें बुद्धि मिलती है तथा हमें शिक्षा के प्रति गंभीर होना चाहिए तथा बच्चे बेहतर शिक्षा ले सकें एवं अधिक से अधिक पढ़ाई कर सकें इस दिशा में अभिभावक भी ध्यान दें तथा एसपी श्री अहिरे ने ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने एवं छोटे बच्चों को वाहन न चलाने देंने कि अभिभावकों से अपील की, कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज परमेश्वरी पब्लिक स्कूल ने अल्प समय में ही बहुत सफलता अर्जित की है तथा में इस विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति एवं छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग की सदस्य विद्या सिदार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे खुशी होती है कि हमारी शक्ति शहर में बच्चों को अच्छे संस्कार एवं अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के लिए परमेश्वरी पब्लिक स्कूल ने 2016 से विद्यालय प्रारंभ किया है, तथा इस विद्यालय में निरंतर वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगंतुक अतिथियों का वेलकम करते हुए मंच तक लाया गया तथा वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत एवं अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय की ओर से विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे,जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, जिला पंचायत सभापति श्रीमती विद्या सिदार,विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव कृष्णा देवांगन, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रेखा देवांगन एवं प्राचार्य एम विकास देवांगन ही प्रमुख रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे तथा प्रबंधन समिति की ओर से भी बहुत सुंदर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी एवं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिस पर सभी आगंतुकों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की साथ ही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा जानकी सिदार के तीरंदाजी खेल में राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन करने पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से कलेक्टर एवं मंचस्थ अतिथियों के हाथों सम्मानित करवाया गया साथ ही कलेक्टर ने जानकी सिदार से चर्चा करते हुए उन्हें सहयोग करने की बात कही

कलेक्टर नूपुर के विद्यालय में आगमन से लेकर उनके रवानगी तक विद्यालय के प्रति उनकी
आत्मीयता मि लोगों ने काफी प्रशंसा की तथा कलेक्टर एसपी को अपने बीच पाकर सभी प्रसन्नचित्त नजर आए, कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल, शिक्षा विभाग के अशोक जी, निरंजन यादव, शक्ति शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विजया जायसवाल, लीनेश क्लब शक्ति की पूर्व अध्यक्ष अनीता सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के शिक्षक/ शिक्षिकाएं अभिभावक, विद्यार्थी मौजूद रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *