शक्ति जिले में बेहतर आवागमन बनाने कलेक्टर नूपुर राशि कर रही सजग पहल, शक्ति कलेक्टर ने किया सकरेली रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण, साथ ही खरसिया-डभरा,चंद्रपुर मार्ग की भी गुणवत्ता की करी जांच

रेलवे ओवर ब्रिज निरीक्षण स्थल पर मौजूद रहे संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी करी सड़क निर्माण की जांच

सक्ती-नवगठित शक्ति जिले की प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना जिले में आवागमन को बेहतर बनाने की दिशा में सक्रिय पहल कर रही हैं, वे ओएसडी के रूप में पदस्थ होने के बाद से ही निरंतर जहां जिले के विभिन्न मार्गों तथा आवागमन वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों को बेहतर यातायात उपलब्ध करवाने की दिशा में चिंतित रहती हैं, तो वही विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन सकरेली रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर भी कलेक्टर पन्ना ने अनेकों बार मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा आज 3 नवंबर को भी उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ पहुंच तत्काल निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही गुणवत्ता अनुरूप कार्य करने की भी बात कही है

03 नवम्बर को ही सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आर.आई.डी.सी.ल सड़क योजना के अंतर्गत खरसिया, डभरा,चन्द्रपुर की 41.5 किलोमीटर लम्बी निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से सड़क निर्माण में प्रयुक्त किए जा रहे डामर के तापमान एवम् उसकी मात्रा की जांच कराकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा,ग्राम सुखदा में स्थित लैब और मटेरियल प्लांट में सकती कलेक्टर ने मशीनों को चेक करते हुए सड़को को लेकर एडवांस स्ट्रेटेजी से काम करने की सलाह दी। सुखदा के आगे ग्राम चुरतेली में उन्होंने अपनी वाहन रुकवाकर रोड का नाप करवाया।थाना चौक डभरा पहुचते ही फोर लेन रोड का प्राक्कलन किया

 

मौके पर उपस्थित छ.ग आर.आई.डी.सी.ल योजना के कार्यपालन अभियंता पी डब्लू डी अधिकारी प्रज्ञा आनंद और एस डी ओ राकेश द्विवेदी ने बताया कि चन्द्रपुर विधान सभा के डभरा ब्लॉक में काम तेज़ी से हो रहा है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने हेतु पर्याप्त मानव संसाधन के अलावा मशीन आदि लगाने के निर्देश दिए। वहीं निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सुरक्षा सहित आवश्यक विषयों की चर्चा की मौके पर उपस्थित रोड निर्माण से संबधित अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *