कलेक्टर ने किया गौठान का निरीक्षण एवं रीपा के तहत आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से कराने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में स्थान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर भी रहे मौजूद

सक्ति-17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर इसे गौरव दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है इसी श्रृंखला में सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने नन्दौर खुर्द गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे वर्मी कंपोस्ट उत्पादन कार्य का अवलोकन किया। अब तक उत्पादित व विक्रय की गई खाद की जानकारी ली,कलेक्टर ने नन्दौर खुर्द गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने वहां गोठान में गोबर एवं गौमूत्र खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण, विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसानों को पैरादान करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि पशुधन के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए गौठान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान धान की फसल की कटाई के पश्चात् गोठानों में पैरादान अवश्य करे, जिससे गौठान में पशुधन के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ,जनपद सीईओ जागेन्द्र साहू और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

 

विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने सफलतम 4 वर्ष पूर्ण किए हैं,तथा यह हम सभी के लिए गौरव है कि सरकार ने पूरे प्रदेश में आम जनता एवं किसानों के हित के साथ ही सर्व वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है,तथा आज पूरे प्रदेश की जनता में राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *