कलेक्टर ने आस्था विद्या मंदिर व एजुकेशन सिटी का किया अवलोकन मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत बच्चों को मिलेगी जानकारी

दन्तेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने शुक्रवार को गीदम विकास खंड में स्थित एजुकेशन सिटी जावंगा का अवलोकन किया। नंदनवार ने आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहुंच कर शिक्षा स्वास्थ्य व विद्यालय में संचालित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर जानकारी ली। प्राचार्य गोपाल पांडे ने एजुकेशन सिटी एवं विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रवेश एवं शिक्षकों के सम्बंध में कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर नंदनवार ने अंग्रेजी भाषा में बात करना स्पोकेन इंग्लिश को बढ़ावा देते हुए विद्यार्थियों से अंग्रेजी में संवाद किया एवं भविष्य में अच्छी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं व प्रेरणा दी। विज्ञान प्रयोगशाला में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का जायजा लेते हुए विज्ञान प्रयोगशाला शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ के द्वारा थ्रीडी प्रिंटर, इंस्पायर अवार्ड मानक प्रोजेक्ट, लेथ मशीन से बनाई वुड प्रोडक्ट्स के संबंध में जानकारी लिया। ग्रन्थालय में प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकों की उपलब्धता एवं ई-लाईब्रेरी के संबंध में लाइब्रेरियन से पूछा। संगीत कक्षा में संगीत प्रशिक्षक से विभिन्न प्रकार संगीत यंत्र के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा अच्छी पहल करने दंतेवाड़ा जिला का नाम रोशन करने का भी कहा। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए। नंदनवार ने समक्ष विद्यालय का निरीक्षण कर वहां मेस कक्ष का भी जायजा लिया साथ ही टीचर्स को आवश्यक निर्देश दिए।

ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण कर अच्छे से देख-रेख करने के निर्देश दिए। नंदनवार ने बीपीओ कॉल सेंटर का अवलोकन कर अधिक से अधिक पूना माड़कल के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने छू-लो-आसमान कन्या परिसर कारली के छात्राओं से पढ़ना कैसे है और एनईईटी, जेईई की तैयारी कैसी करनी है बच्चों को प्रश्नों के प्रेक्टिस कराने है। पिछले सभी सालों के प्रश्नों को हल कराना दैनिक टेस्ट होने चाहिए। सभी छात्राओं के प्रगति पत्र बनाने है सभी बच्चों की समीक्षा करनी है। उन्होंने ने सभी छात्राओं में कांफिडेंट लाना है मोटीबेट करना है। एनईईटी, जेईई के यूनिट अनुसार कार्ययोजना बनाकर प्रेक्टिस कराना है। विनीत नंदनवार ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले के स्कुली बच्चें के लिए जल्द मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाई से संबंधी जानकारी दी जायेगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, एपीसी राजेन्द्र पांडे़, एपीसी केशव सिंह, भवानी पूनम, शिक्षक रवींद्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता, अमुजुरी विश्वनाथ एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *