आयुष्मान कार्ड की कम उपलब्धि पर कलेक्टर ने की नाराजगी जाहिर, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा बीएमओ एवं बीपीएम को कारण बताओ नोटिस

बालोद- सोमवार को आयुष्मान कार्ड की प्रगति के लिए कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उईके ने जानकारी दी कि जिले में कुल 8 लाख 76 हजार 319 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध 6 लाख 55 हजार 871 कार्ड बनाए गए है। विकासखण्ड गुरूर में 41 हजार 100, गुण्डरदेही 76 हजार 144, डौण्डी 36 हजार 673, डौण्डीलोहारा 67 हजार 369 एवं बालोद में 37 हजार 189 कार्ड बनाया जाना है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा द्वारा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकसखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं मितानिन समन्यवकों को 20 मार्च तक सभी के कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। बीपीएल परिवार को वर्ष में 5 लाख तथा एपीएल परिवार को वर्ष में 50 हजार रूपये तक कार्ड से निशुल्क इलाज की सुविधा है। गुण्डरदेही व डौण्डीलोहारा की कम उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी व विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को स्पष्टीकरण जारी करने निर्देश दिए गए। वही कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन इसकी जानकारी ली जावेंगी। आयुष्मान भारत के जिला कंसलटेंट को भी कार्य में प्रगति के लिए कड़े निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *