कलेक्टर डॉ. गौरव के कड़े तेवर, गौठानों में समुचित मात्रा में गोबर की खरीदी नहीं होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

बालोद- कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसलिए इस योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसी भी स्थिति में जिले के प्रत्येक गौठानों में अनिवार्य रूप से गोबर की खरीदी शुरू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर डाॅ. सिंह जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने गोधन न्याय योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी योगेन्द्र श्रीवास सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

गौठानों में चारागाह का निर्माण अनिवार्य रूप से हो-
बैठक में श्री सिंह ने जनपद पंचायत, नगरीय निकाय एवं गौठानवार गोबर खरीदी के कार्य के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियो से गोबर खरीदी के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अब तक के कुल गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली। डाॅ. सिंह ने गौठानों में समुचित मात्रा में गोबर की खरीदी नहीं होने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कलेक्टर ने गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाॅ शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अंतर्गत उन्होंने गौठानों में आजीविकामूलक कार्यों के अलावा साग-सब्जी, फूल एवं मशरूम आदि के उत्पादन के अलावा मछलीपालन, मुर्गीपालन, बकरीपालन, सुकरपालन आदि के कार्य को सुचारू रूप से कराने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने सभी गौठानों में चारागाह का निर्माण भी अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। पशुपालन विभाग के उप संचालक को सभी गौठानों में समुचित मात्रा में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्यों के संबंध में ली जानकारी-
बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायत विकास निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण, अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल शिक्षा मद के अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष, अहाता एवं शेड निर्माण आदि के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा की तथा सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *