वृद्धाआश्रम पहुचे कलेक्टर डॉ. गौरव, बुजुर्गाें से बातचीत कर पूछा हालचाल, अधिकारियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं मनोरंजन आदि के समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

बालोद- कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय बालोद में स्थित हथकरघा एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय, मद्य भाण्डागार और वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने वृद्धाआश्रम में रह रहे बुजुर्गों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने अधिकारियों को बुजुर्गाें का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनके मनोरंजन के लिए कैरम बोर्ड, भजन-किर्तन आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। डाॅ. सिंह वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के गोदाम का निरीक्षण कर गोदाम में उपलब्ध कीटनाशक दवाईयों का समय पर वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आबकारी विभाग के मद्य भाण्डागार में उपलब्ध स्टाॅक का अवलोकन किया। इसके पश्चात् आबकारी नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर प्रभारी अधिकारी से अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय में स्थित हथकरघा कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए हथकरघा कार्यालय को कलेक्टोरेट परिसर में संचालित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम गंगाधर वाहिले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *