कलेक्टर ने आदेश की अवहेलना, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान नही मिल रही स्वास्थ्य सुविधा, अव्यवस्था का आलम, भरदाकला में महिला हुई घायल, गंभीर अवस्था में किया गया राजनांदगांव रेफर

बालोद- जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान लगातार छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के मामले के बाद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने राजस्व, जनपद, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर व्यवस्था को दुरुस्त करने और खेल स्थान पर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने की बात कही थी। बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की जा रही हैं। एक बार फिर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान एक 28 वर्षीय महिला को सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे अर्जुन्दा पीएससी में प्राथमिकी उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। दरअसल बुधवार को दोपहर करीबन 4 बजे गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत भरदाकला जोन में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कब्बड्डी खेल रही देवरी/द निवासी उषा साहू (28वर्ष) डिफेंस करते वक़्त गिर गई। जिससे उसके सिर पर अंदरूनी गंभीर चोट आई हैं। जिसे अर्जुन्दा पीएससी में उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं।

 

वही आज उषा साहू का सिटी स्कैन किया गया, जहां उसकी रिपोर्ट नार्मल बताई जा रही हैं। वही कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने भी घटना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए राजनांदगांव कलेक्टर से फोन पर बात की हैं। आपको बता दे कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने खेल के दौरान छात्र-छात्राओं के लगातार बेहोश होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि आयोजन के दौरान किसी भी स्थिति में अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। आयोजन स्थल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा दल आदि सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा उन्होंने ब्लाॅक स्तरीय आयोजन के दौरान स्वास्थ्य जाॅच शिविर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। बावजूद कलेक्टर के आदेश की अनदेखी की वजह से फिर एक बार गंभीर मामला सामने आया हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *