सक्ति –“बेटी मेरी शान मेरा अभिमान ” के तहत अन्तर्राष्ट्रीय अग्र सम्मेलन बाराद्वार महिला इकाई के द्वारा आनलाईन कोलाज बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,अध्यक्ष उषा कलानोरिया ने रिजल्ट घोषित किया ,प्रथम किरन अग्रवाल, द्वितीय सपना अग्रवाल, तृतीय स्वाति अग्रवाल रही वही प्रोत्साहन पुरस्कार संध्या सिन्घानिया को मिला । बाराद्वार इकाई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सभी विजेताओ को बधाई दी।