जनता की मांग पर सीएम शिवराज ने लिया ये बड़ा फैसला

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होने वाले पंचायत तथा नगरीय निकाय चुनावों से पहले राज्य में 4 नए नगर परिषद गठित किए गए हैं, वहीं एक नगर पालिका की सीमा में बढ़ोतरी की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खबर दी कि स्थानीय व्यक्तियों की मांग पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश शासन द्वारा 4 नई नगर परिषद का गठन किया गया है, जिसमें अनूपपुर जिले में नगर परिषद बरगवां (अमलाई), सिंगरौली जिले में सरई तथा बरगवां, सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन किया गया है।

वहीं राज्य के सागर जिले की नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा की सीमा में बढ़ोतरी की गई है। सीमा में बढ़ोतरी के पश्चात् अब इसमें ग्राम पंचायत मगरधा के अनगरीय इलाके मगरधा तथा ग्राम मगरधा, ग्राम पंचायत बेलई के ग्राम भौरदहार, मझगुवां, ग्राम पंचायत संजरा के ग्राम रनगुवां, ग्राम पंचायत बसारी के ग्राम बसारी तथा ग्राम पंचायत बरखेरा गौतम के ग्राम हिनौता को सम्मिलित किया गया है। बता दें काफी वक़्त से ग्रामीण इन परिषदों के गठन की मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कदम उठाया है।

वही हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हैदराबाद में रामानुज सहस्त्राब्दी कार्यक्रम के चलते रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी के दर्शन किए. चिन्ना जीयार स्वामी आश्रम में आयोजित रामानुजाचार्य सहस्राब्दी कार्यक्रम में भाग लेने कई बड़े साधु संतों के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे थे. इस के चलते मुख्यमंत्री शिवराज ने ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में भारत का अर्थ समझाया. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व ही राष्ट्रीत्व है. इसमें दो मत नहीं है. इस बात को बोलने में कोई संकोच नहीं है. इस के चलते RSS प्रमुख मोहन भागवत तथा शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी उपस्थित थीं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *