ग्राम नोनबिर्रा में सीएम भूपेश बघेल ने की 9 बड़ी घोषणाएं

कोरबा। जिले के कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कई घोषणाएं की गई. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हरदी बाजार की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्र -छात्राओं ने मुख्यमंत्री से संवाद किया। कक्षा 8वीं की छात्र संध्या कंवर ने बताया पहले मैं दीपका के सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ती थी। कक्षा 8वीं से मैंने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन लिया। संध्या ने बताया कि यहां निःशुल्क अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा दी जाती है। स्कूल में मिड-डे मील भी दिया जाता है इसके साथ-साथ स्कूल में प्ले ग्राउंड, लैब और लाइब्रेरी आदि की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

गोधन न्याय योजना के बारे में पूछे जाने पर निर्मला बाई कंवर ने बताया कि उन्होंने ढाई सौ क्विटंल गोबर बेचकर 50 हजार रूपये की आमदनी। यह सुनकर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की। जिसमें…

– पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार का उन्नयन।

– ग्राम नोनबिर्रा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास

– ग्राम नोनबिर्रा में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (नया लैप्स) का निर्माण।

– नोनबिर्रा के खलारी जलाशय का जीर्णोद्धार।

– नोनबिर्रा के शिवसागर तालाब का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण।

– शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा।

– ग्राम बोइदा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण।

– विधानसभा कटघोरा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी (ठाकुर देव) का निर्माण।

– चौरा रानी में अहाता निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण शामिल है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *