सीएम भूपेश बघेल ने बिरनपुर घटना के बाद सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी को दिए कड़े निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के गांव बिरनपुर में हिंसा के बाद राज्य शासन ने सभी कलेक्टर-एसपी के लिए अलर्ट जारी किया है. कलेक्टर-एसपी को जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा थोड़ी देर में ही सभी कलेक्टर-एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की है. इस बैठक में मुख्य सचिव व डीजीपी भी मौजूद थे. अब 3.30 बजे से मुख्य सचिव और डीजीपी सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक लेने जा रहे हैं. इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति की बैठकें करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे सकते हैं.

बता दें कि शनिवार को बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की हत्या हो गई. इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया था. इसके बाद मंगलवार को सुबह बिरनपुर से लगे एक गांव में दो लाशें और मिली हैं. इनकी पहचान रहीम मोहम्मद (55 वर्ष) और इदुल मोहम्मद (35 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों बकरी चराने के लिए निकले थे और घर नहीं लौटे थे. सिर पर चोट लगने से इनकी मौत हुई है. इससे पहले सीएम ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की मौजूदगी में साहू समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और हिंसा में मृत भुनेश्वर साहू के परिजन को सरकारी नौकरी, 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद और कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *