सीएम भूपेश बघेल ने की रायपुर कोटा में विदयुत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की लाभान्वित शारदा मरकाम ने बताया कि उसके तीन साल के बेटे को इस योजना का बहुत लाभ मिला है। आंगनबाड़ी की बहनें उसे अंडा, केला और गरम भोजन देती थीं। अब बेटे का वजन अच्छा हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करते हुए धनेश्वरी रात्रे ने बताया कि उनका समूह गौठान से जुड़कर कई प्रकार के उत्पाद बनाता है।

ऑनलाइन भवन अनुज्ञा से लाभान्वित तुषार ठाकुर ने बताया पहले जटिल प्रक्रिया थी, अब किसी का चक्कर लगाने का जरूरत नहीं है।

1. रायपुर पश्चिम विधानसभा की बी. एस.यू.पी. कालोनियों में सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था और मरम्मत का कार्य कराया जायेगा।

2. पं. गिरिजाशंकर मिश्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन किया जायेगा।

3. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2 नये श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे।

4. विधानसभा क्षेत्र में 04 उपयुक्त स्थलों पर हाई मास्ट लाईट लगाये जायेंगे।

5. ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 में नवीन पानी टंकी का निर्माण कराया जायेगा।

6. शशिबाला स्कूल के लिये नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा।

7. विधानसभा क्षेत्र में 05 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे।

8. महिलाओं और बुजुर्गो के लिये कोटा स्टेडियम या अन्य किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर लाईब्रेरी प्रारंभ की जायेगी।

9. कोटा में विदयुत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *