तिल्दा नेवरा, नगर के बद्रीनारायण बगड़िया स्कूल में संकुल स्तरीय बाल मेला एवं बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संकुल स्तरीय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के अपने अंदर के हुनर को संकुल स्तरीय कार्यक्रम के मंच पर रखा गया साथ ही आनंद मेला का आयोजन भी बच्चों के द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बच्चे बना करके आनंद मेला में स्टाल लगाए जिसमें कला विज्ञान संस्कृति गीत संगीत विभिन्न प्रकार के हुनर बच्चे दिखाते हुए नजर आए साथ ही भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर के महामंत्री सौरभ जैन के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय मुकेश कुमार जैन के स्मृति में 112 बच्चों को सत्वाना पुरस्कार देकर के पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री सौरभ जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, पार्षद लुक राम बधेल, पार्षद मनोज निषाद, पार्षद सतीश निषाद, आनंद निषाद, बी एन बी के प्रचार्य राजेश चंदानी, एवंम समस्त स्टाप और विद्याथीयों की उपस्थिती थी
