सफाई कार्य भी लगातार प्रगति पर जिसे निकाय के फेसबुक,ट्विटर एवं इंस्टाग्राम में प्रतिदिन देखा जा सकता है- मनीष चंद्र दुबे मुख्य नगरपालिका अधिकारी

शासन की महती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर पंचायत अड़भार संभाग में सबसे आगे

सक्ती-छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माण कार्य की प्रगति लगातार 100 days challange के रूप में सभी नगर पंचायत,नगर पालिका एवं नगर निगम में चलाया जा रहा है। जिसके लिए माह सितंबर अंतिम माह निर्धारित है। नगर पंचायत अड़भार में इस कार्य की प्रगति हेतु नगर पंचायत की अध्यक्षा चंद्रप्रभा गर्ग के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष चंद्र दुबे के नेतृत्व में इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। संभागीय कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक संभाग में सबसे ज्यादा इस निर्धारित अवधि में नगर पंचायत अड़भार अव्वल रहा है।

नगर पंचायत अड़भार द्वारा अभी तक 270 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, एवं लगभग 80 मकानों का फाउंडेशन कार्य सहित 130 मकान लगातार प्रगति में चल रहे हैं। निकाय द्वारा हर सप्ताह आवास निर्माण करने वाले हितग्राहियों को उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है, इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अड़भार से चर्चा किये जाने पर उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के लिए लागू शासन की योजना को निर्धारित समय पूर्ण किया जाना हमारा लक्ष्य है जिसमें किसी प्रकार से भेदभाव नही किया जाकर कार्य सम्पादित किया जा रहा है,हम इसके अलावा सफाई कार्य मे भी लगातार शहर को अव्वल रखने में जुटे हैं। हमें शहर वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है, ज्ञात हो कि नगर पंचायत अड़भार निदान के मामले में भी पूरे जांजगीर-चांपा जिले में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर है,आम नागरिकों की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण हो रहा है, वही स्वच्छता के दृष्टि से भी नगर पंचायत ने अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है एवं नगर पंचायत के इस कार्य में पूरे शहर वासी एवं जनप्रतिनिधि भी अपना सहयोग दे रहे हैं जिससे नगर पंचायत अड़भार की पहचान एक सर्वश्रेष्ठ नगर पंचायत के रूप में पूरे प्रदेश में विकसित हो रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *