नगर पंचायत अड़भार में नवरात्रि पर्व पर साफ- सफाई अभियान चल रहा जोरों से, सफाई दरोगा विकास देवांगन के मार्गदर्शन में जगह-जगह रात्रि समय भी हो रही सफाई

सकती- शक्ति जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी मां अष्टभुजी देवी की पवित्र भूमि अड़भार में इन दिनों नवरात्रि पर्व पर नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान जोरों से चलाया जा रहा है,नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत के दिशा- निर्देशन में सफाई दरोगा विकास देवांगन विक्की अपनी टीम के साथ शहर के प्रत्येक वार्ड में सुबह से लेकर देर शाम तक सफाई अभियान चलवा रहे हैं, तथा इस नवरात्रि पर्व को देखते हुए विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है, तथा मंदिर परिसर के आसपास समय-समय पर किसी भी प्रकार की स्वच्छता को लेकर परेशानी ना हो इस हेतु आवश्यक ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाइयों का भी छिड़काव हो रहा है

साथ ही नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, नगर पंचायत की साफ सफाई अभियान की जहां लोग प्रशंसा कर रहे हैं,वहीं अड़भार नगर पंचायत स्वच्छता के मामले में पूरे प्रदेश में एक अग्रणी स्थान पर अपनी पहचान बना चुकी है, एवं सफाई दरोगा विकास देवांगन कहते हैं कि शहर में चल रहे इस सफाई अभियान में जहां वार्डो के जनप्रतिनिधि भी इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं, तो वहीं शहर के नागरिक भी पूरी जागरूकता के साथ स्वच्छता को लेकर अपना योगदान देते हैं

उल्लेखित हो कि नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक हैं,एवं वे निरंतर पूरे शहर के प्रत्येक वार्डों में साफ-सफाई को लेकर अपने अधीनस्थ नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर अपना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने की भी बात कहते हैं, तो वही नगर पंचायत अध्यक्ष स्वच्छता को लेकर समय-समय पर शहर में मानिटरिंग भी करती हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *