पुनीत सागर अभियान के तहत किरन्दुल तालाब में की गई सफाई कार्य

किरन्दुल-एनसीसी डीजी के मार्गदर्शन में पूरे भारत वर्ष पुनीत सागर अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसमें एनसीसी के केडेट्स द्वारा सभी सागर, नदी,तालाब एवं नाले में सफाई कार्यक्रम चलाकर साफ सफाई की जाती है।बता दें पुनीत सागर अभियान के तहत शनिवार को किरन्दुल नगरपालिका के सहयोग से शासकीय अरविंद महाविद्यालय, बीआईओपी स्कूल,डीएवी पब्लिक स्कूल एवं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बचेली के एनसीसी केडेट्स द्वारा बंगाली कैम्प स्थित तालाब की साफ सफ़ाई की गई। बीआईओपी स्कूल के एनसीसी चीफ़ ऑफिसर राजनाथ ने बताया कि एनसीसी का उद्देश्य है कि पुनीत सागर अभियान के तहत देश में स्थित सभी जलस्त्रोतों को स्वच्छ रखा जाएं क्योंकि जल ही जीवन है और जल स्वच्छ होने से ही हम सब भारतवासी स्वस्थ रहेंगें इस संकल्प के साथ आज तालाब की सफ़ाई की गई एवं तालाब से निकाले गए कचरे का पुनःचक्रण हेतु नगरपालिका को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगरपालिका सहायक राजस्व निरीक्षक गौरी शंकर तिवारी,सेकंड ऑफिसर अजय कुमार झा,भरत सिंह वट्टी, सुखराज नरेटी सहायक प्राध्यापक,10 सीजी एनसीसी हवलदार राकेश कुमार उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *