छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों के चुनाव में फार्मासिस्ट भगत राम शर्मा बिलासपुर की दावेदारी, दवा व्यवसायियों का मिल रहा भगत को समर्थन, 10 अप्रैल तक डाक के माध्यम से फार्मेसी काउंसिल पहुंचने हैं मत, सीसीडीए पैनल को मिल रहा अपार समर्थन

फार्मेसी काउंसिल से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना हमारी प्राथमिकता- भगत राम शर्मा प्रत्याशी सीसीडीए फार्मासिस्ट पैनल

सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, तथा विधिवत होने वाले निर्वाचन में जहां दवा व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि इसके निर्वाचन में भाग लेते हैं, तो वहीं वर्तमान में फार्मेसी काउंसिल कार्यालय रायपुर से मतपत्रों की पोस्टिंग का काम प्रारंभ हो चुका है एवं 10 अप्रैल 2023 के पूर्व मतदान डाक द्वारा काउंसिल तक पहुंचना निर्धारित किया गया है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों के लिए चुनाव लड़ रही सीसीडीए फार्मासिस्ट पैनल के प्रत्याशियों ने सभी दवा व्यवसायियों से इस पैनल को अपना समर्थन देने की अपील की है

तथा बिलासपुर के प्रतिष्ठित जे बी हेल्थकेयर मेडिकल कंपलेक्स बिलासपुर एवं रुंगटा कॉलेज भिलाई से डी फार्मा भगत राम शर्मा जिनका मत पत्र क्रमांक-06 है, उन्होंने समस्त दवा व्यवसायियों से आग्रह करते हुए कहा है कि चुनाव में हमारे सदस्यों को फार्मेसी काउंसिल से होने वाली परेशानियों का समाधान करने हेतु एवं फार्मासिस्ट का सर्वांगीण उत्थान करने के लिए एवं हमारे व्यवसाय को संबंधित संस्था का परिचालन हमारे सदस्यों से हो, इस उद्देश्य से संस्था ने चुनाव में सहभागी होने का निर्णय लिया है, तथा आप सभी से आग्रह है कि फार्मेसी काउंसिल के उत्थान के लिए अधिक से अधिक इस चुनाव में भाग लेकर हमारे सदस्यों को विजयी बनाएं

वही भगत राम शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल प्रदेश की दवा व्यवसाय से जुड़ी एक प्रतिष्ठित संस्था है, तथा नियमानुसार इस संस्था के निर्वाचन होते हैं तथा दवा व्यवसायियों एवं इस काउंसिल के सदस्यों के सहयोग से ही उनका पैनल इस चुनाव में जीतकर लोगों की अपेक्षा के अनुरूप कार्य करेगा, वही सीसीडीए पैनल के अन्य सभी प्रत्याशी भी अपनी प्रमुखता से दावेदारी करते हुए लोगों से समर्थन एवं सहयोग करने की अपील कर रहे हैं, जिसमें प्रमुख रुप से मतपत्र क्रमांक- 03 के प्रत्याशी फार्मासिस्ट डॉ. आनंद महलवार,मतपत्र क्रमांक- 05 के प्रत्याशी फार्मासिस्ट अरुण कुमार मिश्रा, मत क्रमांक पत्र क्रमांक- 06 के प्रत्याशी फार्मासिस्ट भगत राम शर्मा, मत पत्र क्रमांक- 11 के प्रत्याशी फार्मासिस्ट हितानंद अग्रवाल, मत पत्र क्रमांक- 16 के प्रत्याशी फार्मासिस्ट निकेश कुमार देवांगन,एवम मत पत्र क्रमांक- 22 के प्रत्याशी फार्मासिस्ट संदीप बजाज प्रमुख हैं

छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों हेतु हो रहे चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में गहमागहमी हैं, तथा सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से उम्मीदवार दवा व्यवसाय से जुड़े मतदाताओं से समर्थन करने की अपील कर रहे हैं, तथा वर्तमान में चल रही इस चुनावी जोर आजमाइश के बीच सीसीडीए के पैनल के प्रत्याशियों की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *