नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा स्वर्गीय कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी धर्मपत्नी अनुजा त्रिपाठी और पुत्र अबीर त्रिपाठी को दी विनम्र श्रद्धांजलि आपके शहादत को विनम्र श्रद्धांजलि… किरण भदौरिया देश के लिए अपने परिवार का बलिदान देने वाले भारत मां के सच्चे सपूत कर्नल विप्लव उनकी धर्मपत्नी उनके देशभक्त बच्चे माओवादी के कायरता पूर्ण हमले से शहीद होने पर पूरा दंतेवाड़ा जिला उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देने हेतु बचेली घड़ी चौक मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नागरिक सेवा सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह आरती सिंह की सहमति से , प्रदेश सचीव किरण भदौरिया उषाकिरण पात्रे अनसुईया भोपले अरुणा टंडन लक्ष्मी पानी सतीश चंदानी समेत बचेली नगरवासियों नें देश पर बलिदान हुए जवान एवं उनके परिजनों को श्रद्धांजलि दी । तथा इस कायराना हमले की निंदा की।
बचेली टी आई अमित पाटले सर साथियो समेत शामिल हुए
