रायगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में शक्ति के बच्चों ने प्रस्तुत किये सुंदर मॉडल

आयोजन समिति सहित अन्य लोगों ने भी की शक्ति के विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना

सक्ति-रायगढ़ नगर के नटवर हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी लगाई गई,जिसमें  चार जिलों के तीन सौ से अधिक माडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी में सभी बाल वैज्ञानिकों ने नए-नए अविष्कार कर विज्ञान माडल तैयार किए हैं। छात्रों ने देश के विकास के लिए माडल बनाकर नवाचार करने का प्रयास किया। माडल में महंगाई, कृषि, बिजली, पानी, पेट्रोल, सड़क दुर्घटना, महिला सुरक्षा आधारित माडल बनाए हैं, थीम के मुताबिक बच्चों ने स्वच्छता, ग्लोबल वार्मिंग, एलइडी,स्मार्ट ग्लूकोज स्टैंड , सहित सोलर एनर्जी ,पर आधारित माडल बनाए। छात्रों ने बताया  जो  मॉडल  बनाये है,उसमे विज्ञान के  सिद्धांतो को  अपनाकर जीवन को आसान करने वाले उपयोगी मॉडल  तैयार किये है,वहीं कई माडल ऐसे भी थे, जिनमें बिजली दुकान से कुछ इलेक्ट्रानिक सामान  का उपयोग कर  नवाचार  प्रयोग किये  है, कुछ बच्चों ने तो यहां तक बताया कि उनके माडल को तैयार करने में शिक्षकों ने भी  अपना जी जान जुटा कर सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग भारत  सरकार के प्रतिनिधि राहुल प्रकाश ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में रायगढ़ प्रदर्शन  बहुत अच्छा हो रहा है। इस प्रदर्शनी में करीब दस प्रतिशत बच्चों के माडल का चयन राज्य स्तरीय के लिए होगा। फिर राष्ट्रीय स्तर पर जाते हैं। वहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया जाता है। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कराया जाता है। जहाँ शिक्षक रचनात्मक बच्चों की खोज करेंगे,इस प्रदर्शनी में सक्ती विकासखण्ड से  साइंस इंस्पायर मानक के प्रभारी दल के प्रमुख छबि राठौर ,स्वाति सिदार ,मीरा देवांगन के नेतृत्व में  हायर सेकेंडरी स्कूल बरपाली कला से  व्याख्याता  संतोष अनंत के मार्गदर्शन में नैना जायसवाल, मिडिल स्कूल नावपरकला से शिक्षक सुरेंद्र कुमार श्रीवास के मार्गदर्शन में प्रिया कुमारी पटेल, नंदोरकला मिडिल स्कूल से शिक्षक संजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में मंजू कुमारी  राठौर ,अनुनय कान्वेंट स्कूल से  रुद्र प्रताप यादव ,नवापाराखुर्द हाईस्कूल से संध्या , रगजा हाई स्कूल से कुसुम , गीतिका साहू , पूर्णिमा , किरारी मिडिल स्कूल से तेजस्वनी, सकरेली बा हाई स्कूल से ईश कुमार साहू एवं पंचो बाई सूर्यवंशी , जोंगरा मिडिल स्कूल से करण केवट, सजेस   सक्ति से निमेष साहू एवं लकी साहू , जुड़गा हाई स्कूल से अनीशा कुमारी, केरीबन्धा हाईस्कूल से किशन पटेल , सजेस स्टेशनपारा सक्ति से अभिषेक , मीडिल स्कूल टेमर दुर्गा पटेल ,असोन्दा मिडिल स्कूल से  संगीता यादव, देवरमाल मिडिल स्कूल से ममता सिदार  ,लिटिल फ्लावर  स्कूल से ,सौम्य उपाध्याय ,एकलव्य स्कूल पलाड़ीकला से रवींद्र सिदार, मॉडल  प्रस्तुत किये।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *