प्राथमिक शाला मसानिया खुर्द के बच्चों ने गड़बो नवा भविष्य के अंतर्गत किया क्षेत्रीय भ्रमण

स्कूली बच्चों को भ्रमण के द्वारा के दौरान दी गई विभिन्न जानकारियां
सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत गड़बो नवा भविष्य के अंतर्गत शैक्षणिक जिले शक्ति के शक्ति विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक आश्रम शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला मसानिया खुर्द के तत्वाधान में विद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार की व्यवसाई जानकारी देने हेतु क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें बस्ता विहीन विद्यालय के रूप में आसपास के क्षेत्रों की अनेकों जानकारियां उपलब्ध करवाने के साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से किया जा रहा है,एवं उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शासकीय प्राथमिक आश्रम शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला मसानिया खुर्द के शैल पांडेय, विजय जगत, मीरा देवांगन एवं चंद्रिका सिद्धार्थ ने बताया कि स्कूली बच्चों के इस भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें 4 दिसंबर को विकासखंड के मसानिया खुर्द से लगे पहाड़ी क्षेत्रों तथा पहाड़ों की गोद में बसे मसानिया खुर्द के गोठान का भ्रमण करवाया गया एवं बच्चों की जिज्ञासा के अनुरूप उन्हें विद्यालयिन शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई तथा इस दौरान बच्चों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिली एवं बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ऐसे भ्रमण कार्यक्रम से उनके भी जहां सामान्य ज्ञान का विकास हो रहा है तो वही बच्चे भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रियता के साथ शामिल हो रहे है

मीरा देवांगन ने बताया कि शासकीय प्राथमिक आश्रम शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला मथानिया खुर्द द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्कूल शिक्षा विभाग की योजना के अंतर्गत समय-समय पर अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भी उन्हें जानकारियां दी जाती है, तथा बच्चों को एक शिक्षा का बेहतर वातावरण मिल सके इस दिशा में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपना योगदान दे रहे हैं
उल्लेखित हो की शक्ति विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में नियमित रूप से बच्चों को भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करवाया जा रहा है, तथा बच्चों में ऐसे कार्यक्रमों के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *