लौह नगरी किरंदूल के बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मारी बाजी

नाट्य नर्तन फेस्टिवल 2022 (नेशनल डांस ड्रामा म्यूजिक फेस्टिवल) का आयोजन छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में आयोजित किया था। जहां लौह नगरी किरंदुल में बच्चों ने प्रथम व द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त कर बाज़ी मार ली है। साथ ही इन सभी बच्चों की संगीत शिक्षिका तथा बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बीआई ओएम कला कुंज में कार्यरत अर्चना बघेल को “राष्ट्रीय संगीत गुरु” सम्मान दिया गया है। विदित हो यह कार्यक्रम दुर्ग शहर में आयोजित किया गया था जहां सुगम गायन में क्रमशः प्रथम स्थान अभ्युदय नारायण वैष्णव पिता वीरेंद्र कुमार वैष्णव केवीएस स्कूल,बीआईओएम कलाकुंज,श्रद्धा कर्मकार पिता अनिमेष कर्मकार केवीएस स्कूल,पुष्पा मांझी पिता परशुराम मांझी को प्राप्त हुआ। वहीं अपनी नृत्य कला के बल पर निकिता चुन्नम पिता अमर दास चुन्नम बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहीं सभी बच्चों को सुपर डांसर गुरु अनिल तांडी के द्वारा पुरस्कृत किया गया वही इन सभी बच्चों की गुरु अर्चना बघेल का सम्मान पुष्पलता कौशिक लोकगायिका के द्वारा किया गया। किरंदुल वासी बच्चों और अर्चना की इस उपलब्धि से इनके परिवार जन मित्रगण और विद्यालय के साथ क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *