मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न,आपदा- विपदा हेतु सदैव तैयार रहे शिक्षक एवं छात्र – आर एस शर्मा, शक्ति विकासखंड के सभी शाला प्रमुख रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद

सक्ति- मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 एवं 26 मार्च को आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर आरती तिलक करते हुये बीआरसी राधेश्याम शर्मा, शैल पाण्डे, प्रधान पाठक नरेंद्र वैष्णव प्रधान पाठक मास्टर ट्रेनर द्वय सुरेश श्रीवास एवं कमलादपि गवेल के द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया,सक्ति ब्लॉक के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य (हायर/हाई),प्रधान पाठक मा शाला,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला,वरिष्ठ शिक्षको को समग्र शिक्षा जिला समयंवक, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर एवं , बी आर सी राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर सुरेश श्रीवास कमलादपि गवेल द्वारा दो चरण में चार दिवस तक प्रशिक्षण प्रदान किया,जिसमे शालाओं में होने वाले छोटे बड़े आपदा -विपदा प्राकृतिक आपदा पर त्वरित कैसे प्रयास करे ताकि बच्चो को सुरक्षित रखा जा सके शिक्षको को पूर्व तैयार रहने को प्रेरित किया गया समयानुसार आपदा से कैसे बचें सभी स्कूलो में एक आपदा प्रबंधन समिति गठित कर प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के रूप में सुरक्षा सम्बन्धी गतिविधि नियमित करवाने को कहा गया। ताकि बच्चो में विभिन्न प्रकार के आपदाओ के सामना करने की एवं उनका उपचार से परिचित रहे,मास्टर ट्रेनरों ने क्रमबद्धता से सभी प्रकारों की आपदा एवं विपदाओं से कैसे सुरक्षित रहा जा सके बारीकी से बताया गया। स्कूलों में बच्चो को घायल हो जाने पर कैसे आसपास की सामग्री से स्ट्रेक्चर बना कर घायल को व्यवस्थित वेन तक पहुचाया जाए ग्रुप बना कर डेमो द्वारा बताया गया,जीव जंतु से होने वाले विपदाओं से कैसे त्वरित प्राथमिक उपचार एवं हॉस्पिटल ले जाने को बताया गया। बी आर सी सी राधेश्याम शर्मा द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दौरान प्रेरित करते रहे सभी प्रशिक्षार्थी गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये,विशेषज्ञों द्वारा मार्ग दर्शन नगर पालिका सक्ति द्वारा अग्निशमन कैसे कैसे में चार प्रकार के अग्निशमन के बारे में शिक्षको को बारीकी से बताए कब- कब कौन से आग में कौन सा अग्निशमन का उपयोग करना चाहिये। मोबाइल एवं इंटरनेट से हो रही ठगी के बारे में बच्चो को जानकारी प्रदान करने के लिए शिक्षको को बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच सक्ति के ब्रांच मैनेजर ने विभिन्न प्रकार के एप लोड नही करने एवं ओटीपी नम्बर या आधार नम्बर कि जानकारी किसी को कभी न देने की सलाह दी ,एवं बच्चों को भी जानकारी देने के लिए कहा गया,ओटीपी नंबर स्वयं के मोबाइल में ही आता है यह नंबर किसी को न शेयर करे।फिर यातायात सुरक्षा,बाल संरक्षण,मोबाइल का सही प्रयोग, इंटरनेट ठगी से बचने के उपाय सतर्कता के लिए जिला पुलिस बल सक्ति के बिंदुराज ने विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं महिलाओं एवं पुरुषों को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करवाने के लिए शिक्षको को प्रशिक्षित किये। प्रशिक्षार्थी स्वयं डाउन लोड कर त्वरित सीखे।बी आर सी सक्ति द्वारा अतिथियों के आभार के पश्चात 5 बजे प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में शैल कुमार पांडेय, नरेंद्र वैष्णव ,संजीव सूर्यवंशी, अनिरूद्ध ठाकुर ,राठौर,राजेश यादव एवं स्टाफ का पूरा सहयोग रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *