मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस पर जिले के आदिवासी-विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति से करेंगे संवाद, देंगे अनेक सौगातें

कलेक्टर ने सीएम वर्चुवल कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को होगें विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कवर्धा,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर कबीरधाम जिले के आदिवासी तथा विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों से वर्चुवल के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे और उनके आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास की गाथा को आगे विस्तार देते हुए अनेक सौगातें भी देंगे। यह आयोजन कलेक्टोरेट कार्यालय में 9 अगस्त को सुबह 11 बजे सभाकक्ष एवं एनआईसी कक्ष में आयोजित होगा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री बघेल विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले से जुड़ेगे। आयोजन के दौरान हितग्राहियों को वनअधिकार पत्रों का वितरण करेंगें। साथ ही वन अधिकार पत्र ऋण पुस्तिक का वितरण भी होगा। इसके अलावा आदिवासी हितग्राहियों को अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम शिक्षित युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण स्वीकृति की चेक वितरण भी किया जाएगा और रोजगार के लिए वाहन क्रय हेतु चेक वितरण किया जाएगा। आयोजन में उत्कृष्ट प्रतिभावना छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। आदिमजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त आरएस टण्डन ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के लिए संबंधित को समाज प्रमुखों की गरिमाययी उपस्थिति के लिए आग्रह किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *