गुरूर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की 9 बड़ी घोषणाएं

बालोद। गुरुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 9 बड़ी घोषणाएं की गई है. भर्रीनाला के संतराम साहू ने बताया कि नरवा में स्टॉप डैम बन गया है। 6 महीने पहले बना। बोर का लेवल डेढ़ मीटर बढ़ गया। उन्होंने मोटर पंप की डिमांड की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा पर सवाल इसलिए पूछा कि यहां के किसान बहुत प्रगतिशील हैं। यहाँ पानी की दिक्कत थी। हमने इसे समझा और ठोस पहल की। फिर नरवा पर काम किया। नरवा में पानी रोकेंगे तो फायदा होगा। ये ड्राई ज़ोन है हमें मनरेगा का पैसा भी इसमें लगाना है।

स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कन्हारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने कहा, हमसे 650 रुपये फीस ली गई है। जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नही ली गई है। डीईओ से मुख्यमंत्री ने पूछा। डीईओ ने कहा, सर किसी से फीस नहीं लेनी है। हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे।

वर्मी कम्पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली। यदुश्वरी ने कहा कि वर्मी में बढ़िया लाभ हुआ है। 250 क्विंटल बनाया है। पैसा नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा, कल रायपुर जाऊंगा और पैसा आपके खाते में आ जायेगा। कुछ किसान वर्मी भी डाले और कुछ रासायनिक कुछ लोग दोनों। एक किसान ने बताया कि वर्मी में भी बढ़िया लाभ है। मोहित मराठा ने अनुरोध किया कि तालाब में गंदा पानी जाता है। गुरुर नगर पंचायत में आवेदन देता हूँ तो कहता है कि कोई योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा ठीक कराएंगे आपकी समस्या। बिजली बिल में मिल रही राहत पर भी मुख्यमंत्री ने पूछा। हितग्राही ने विस्तार से इस बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि बिजली बिल हाफ योजना के लिए 2200 करोड़ हमने दिए हैं।

1. गुरूर के जोगिया तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन

2. बहादुर कलारिन माची नहर पार से मेन रोड मुजगहन तक रोड निर्माण।

3. अंबेडकर चौक गुरूर से कन्हारपुरी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण

4. सियादेही एवं ओनाकोना पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

5. नेवारीकला एवं पड़कीभाठ में नाले में रपटा का निर्माण

6. ग्राम बोहारा में गौठान मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण

7. बोड़रा मेन रोड में पुलिया का निर्माण

8. दर्रा खारून नदी में नवीन पुलिया का निर्माण

9. शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर में बनेगा अतिरिक्त कक्ष

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *