छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शक्ति में भी 6 अक्टूबर को शक्ति कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ भव्य शुभारंभ, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

06 से 11 अक्टूबर तक शक्ति जिले में 14 पारंपरिक खेलों की होगी विभिन्न स्पर्धाए, 3 आयु वर्ग में 6 स्तर पर होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

सक्ती- छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में वर्तमान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सकारात्मक पहल करते हुए विजयादशमी पर्व के ठीक दूसरे दिन 6 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम से इस ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया तो वहीं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे तथा प्रदेश के 33 वे राजस्व नवीन शक्ति जिले में भी शहर के शासकीय कसेरपारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ

इस अवसर पर सक्ती जिले की कलेक्टर आईएएस नूपुर राशि पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिथिलेश कुमार अवस्थी, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी, प्रशासनिक एवं पुलिस के भी अधिकारी मौजूद रहे तथा नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ आज से हो रहा है, एवं हमारे शक्ति जिले के भी इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देती हूं, तथा इस आयोजन को हम सभी को पूरे उत्साह के साथ संपन्न कराना है,एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की पुरानी खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में यह आयोजन प्रारंभ हुए हैं तथा ज्ञात हो कि शक्ति जिले में भी 6 अक्टूबर से प्रारंभ हुई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विभिन्न स्तर पर आयोजित की जाएगी तथा इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक नगरीय निकायों और पंचायतों में गठित राजीव युवा मितान को दिया गया है

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेल प्रमुख रूप से गिल्ली डंडा, लंगड़ी दौड़,पित्थुल, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी,बांटी कंचा,100 मीटर दौड़, लंबी कूद,सहित प्रमुख खेल शामिल हैं, तथा इसमें 3 आयु वर्ग में खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें 18 वर्ष की आयु तक, 18 से 40 वर्ष की आयु तक एवं 40 वर्ष से अधिक की आयु तक महिला एवं पुरुष दोनों ही इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, साथ ही इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन अनेको स्तर पर होगा जिसमें क्लब स्तर का 6 से 11 अक्टूबर, जोन स्तर का 15 से 20 अक्टूबर, विकासखंड स्तर का 27 अक्टूबर से 10 नवंबर, जिला स्तर का 17 से 26 नवंबर,संभागीय स्तर का 5 दिसंबर से 14 दिसंबर एवं राज्य स्तर पर अंतिम चरण 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक होगा

उल्लेखित हो कि सक्ती जिले में भी प्रारंभ हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे तथा सभी में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राज्य सरकार के कार्यों की प्रशंसा की तथा लोगों का कहना था कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में दशकों पूर्व जो खेल खेले जाते थे,आज उन खेलों को राज्य शासन ने बढ़ावा देकर एक सकारात्मक पहल की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *