ग्राम पंचायत ईटपाल में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ समापन

बीजापुर-जिले मे इन दिनों छत्तीगढ़िया ओलंपिक ग्राम पंचायत में चल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ ओलम्पिक का आयोजन पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में किया गया। जिसमें बच्चे, बूढ़े जवान महिला और पुरुषों सभी पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की खुमारी देखने को मिल रही है छत्तीसगढ़ सरकार की अनूठी योजना सबके मन को भा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पूरे प्रदेश मे छत्तीगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हुआ। पारंपरिक खेलो का लुत्फ उठाया जा रहा है छत्तीगढ़िया ओलंपिक में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलो को लिया गया है जिसमें एकल एवं दलीय खेल शामिल है अभी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर खेल आयोजित हो गई है। जिसमें बच्चे, नौजवान एवं महिला एवं पुरुष सभी वर्ग के प्रतिभागी भाग लिए व उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत ईटपाल के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा सभी पारम्परिक खेलों का सफल आयोजन किया गया। क्लब के सदस्य सीतराम मांझी, राकेश साहनी, लखनलाल, नितेश कड़ियामी,दीपक कड़ियामी दिनेश मांझी के द्वारा सभी खेलों को खिलवाया गया। क्लब के मुख्य सदस्य सीताराम मांझी ने बताया पहली बार कुछ खेलों के आयोजन से थोड़ी दिक्कत हुई फिर भी सचिव संदीप दुर्गम के मार्गदर्शन से सभी खेल सुचारु रूप से संपन्न किया गया।मैदान विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन सरपंच जगबंधु मांझी करते हुए नजर आए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को ग्राम प्रमुख जगबंधु मांझी, जनपद सदस्य राजेश्वरी यालम,वार्डपंच नीलाराव धुरवा,तरुणी ठाकुर, पटेल प्रभुनाथ भोयर, हीरासिंह यादव, प्राचार्य अजय गोरला,हेडमास्टर रामगोपाल मांझी द्वारा बारी बारी से किया गया। अंत में जगबंधु मांझी ने सभी खिलाड़ियों तथा चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें सहित धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन अरुण सिंह ने किया। सचिव संदीप दुर्गम ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, मितानिन,समूह के सदस्य सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *