छत्तीसगढ़: लगातार बारिश से कई जिलों के हालात नाजुक, सौ से अधिक गांवों की बिजली गुल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश की वजह स्थिति भयावह हो गई है । जांजगीर-चांपा जिले में शबरी पुल के ऊपर तक महानदी का पानी पहुंच गया है। बुधवार शाम 6 बजे तक पुल के ऊपर करीब 2 फीट पानी बह रहा है। पुलिस ने पुल पर जाने से रोकने के लिए दोनों ओर बैरगिगेट्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। यह पुल जिले को बलौदाबाजार से जोड़ता है। इसके बाद दोनों जिलों का संपर्क टूट गया है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। पेंड्रा से बिलासपुर, मरवाही, कोटमी, कोरबा, बस्तीबगरा से संपर्क टूट गया है। बिलासपुर रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है। लरकेनी क्षेत्र में एक व्यक्ति बह गया। उसकी तलाश की जा रही है।महानदी का जलस्तर 12 घंटे में 5 फीट बढ़ा है।

शिवरीनारायण में ऊपरी हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से महानदी उफान पर है। सोमवार शाम से जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ ,वहीं बुधवार सुबह 5 बजे तक 12 घंटे में ही 5 फीट इजाफा हो गया। नदी का पानी जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिले को जोड़ने वाले शबरी पुल से निचले हिस्से को छूने लगा है। शिवरीनारायण में शिवनाथ, जोक और महानदी तीन नदियों का संगम है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी हितेन्द्र यादव ने बताया अभी तक किसी भी बांध से पानी नही छोड़ा गया है। बारिश के पानी से ही नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। राजस्व, नगर पंचायत और पुलिस की टीम शबरी पुल के पास डटी हुई है। जिले में बने 10 जलाशय 100प्रतिशत से ज्यादा पानी से लबालब भर चुके हैं। मल्हनिया, खुदरी और सोनाकछार डैम का गेट खोल दिया गया है। सोनभद्र नदी अपने विकराल रूप में है। चिचगोहना गांव में बना विशाल पुल जलमग्न हो चुका है। अरपा नदी का पानी बढ़ने से खोडरी और खोंगसरा के कई स्थानों पर सड़कें डूबी हुई हैं। यहां आवाजाही पूरी तरह से बाधित है। बारिश के कारण करीब 100 से अधिक गांवों में बिजली भी गुल है। राहत की बात यह है कि अब तक कहीं से भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा-व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *