अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई ने किया प्रकृति पर आधारित कार्यक्रम कहीं देवे संदेश

सक्ती-अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रकृति पर आधारित कार्यक्रम “कहि देवे संदेश “का आयोजन भिलाई में किया गया । जिसमे प्रांतिय अध्यक्ष  अनिता अग्रवाल द्वारा कार्यकम में प्रकृति का महत्व आज मानवीय जीवन मे क्या इस पर प्रकाश डाला ,प्रकृति पर कविता ,स्लोगन पढ़े,एवं पेड़ो को नकाटो ,हरियाली अपनाओ को समझाते हुए सभी टीमो से पौधारोपण करवाया गया,सभी को पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कचरा कही भी न फेको, डस्टबिन का करो उपयोग,आस पास सफाई का स्वच्छ वातावरण रखो का संदेश दिया। जल की उपयोगिता बताते हुए पानी एक बूंद भी बर्बाद न किया जाए इस हेतु सभी ने पानी अपने पैसे से खरीदकर पीए। कार्यक्रम के अंत तक सभी की पानी बॉटल साथ थी। मनमोहक प्रकृति पर नृत्य ,कविता , गेम्स ,हौजी ,लजीज व्यंजन का लुफ्त लिया गया। कार्यक्रम में सभी आसपास शहरों की टीम उपस्तिथ हुई,रायपुर ,दुर्ग,भिलाई,राजनांदगांव,तिल्दा,चरौदा आदि,कार्यक्रम में रायपुर की टीम में वर्षा अग्रवाल,सविता अग्रवाल,संगीताअग्रवाल,वंदनाअग्रवाल ,सुनीता मुरारका, सहित स्वयं ज्योति अग्रवाल उपस्तिथ रही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *