छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का 18 जनवरी को हुआ भव्य समापन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनहरण राठौर एवं सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष यशवंत साहू रहे मौजूद

पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल 84 टीमों ने करी आयोजन में सहभागिता,सक्ति विकासखंड के सरपंच भी रहे कार्यक्रम में मौजूद,बोरदा सरपंच संजय सिदार ने कहा-आयोजन हम सभी के लिए गौरव का विषय

सक्ति– शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरदा में 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन संपन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ममनहरण राठौर तथा सेवा सहकारी समिति सकरेली कला के अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे, इस आयोजन में जहां पुरुष वर्ग की 64 टीमों ने एवं महिला वर्ग की 20 टीमों ने कुल 84 टीमों ने सहभागीता की,तथा पुरुष वर्ग की प्रथम विजेता टीम को 21000/- द्वितीय विजेता परसाही नाला को 15000/- एवं तृतीय विजेता बिनोधा की टीम को 10000/- तथा भोथिया की टीम को 7000/-का पुरस्कार दिया गया, वहीं महिला वर्ग की बिलासपुर की विजेता प्रथम विजेता टीम को 15000/-, हरियाणा की द्वितीय विजेता को 10000/- , तृतीय विजेता केरा को 7000/- एवं मालखरोदा को 5000/- का सम्मान दिया गया

कबड्डी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनहरण राठौर ने आयोजन समिति के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही सभी खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया एवं कहां की कबड्डी जैसा आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश का पुरानी खेल है तथा छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने सकारात्मक पहल की है, वहीं सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू ने भी बोरदा की आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोरदा के लोगों ने जिस तरह से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया है यह सराहनीय कदम है

वही कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अतिथियों के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती केवरा गजल लाल लाल साहू जनपद सदस्य, सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सकरेली कला के सरपंच डमरूधर साहू, ग्राम पंचायत तेंदूतोहा के सरपंच उत्तम कुमार लहरें, ग्राम पंचायत जुड़गा के सरपंच सुरती राम जयसवाल, ग्राम पंचायत बोरदा के सरपंच संजय सिंह सिदार,ग्राम पंचायत की डोड़की की सरपंच सरिता सिदार, ग्राम पंचायत जामपाली के सरपंच देवानंद चंद्रा, गजाधर सिदार, विजय साहू,रामनाथ सिदार, गणेश राम पिंटू , पुष्पेंद्र कृष्णा, शिवानंद, परमानंद, संतोष कुमार, प्रेम कुमारी,बद्रिका केंवट एवं बोरदा के ग्रामीण उपस्थित रहे

समापन अवसर पर बोरदा के सरपंच संजय सिंह सिदार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव एवं सौभाग्य का विषय है कि हमारे गांव में आयोजित इस कबड्डी की प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से टीमों ने भाग लिया तथा जनप्रतिनिधियों ने भी मौजूद होकर हमारा उत्साह बढ़ाया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *