भारत सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड में जगह मिली छत्तीसगढ़ रायपुर के चेंबर अध्यक्ष परवानी को, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य बनाए जाने पर व्यापारियों में हर्ष, पहली बार छत्तीसगढ़ से किसी व्यापारी को मिली जगह

सकती- भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष तथा कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी रायपुर की नियुक्ति की है, अमर परवानी को व्यापारी कल्याण बोर्ड का राष्ट्रीय सदस्य बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में केंद्रीय स्तर पर व्यापारियों के हित में योजनाएं बनने तथा आए दिन व्यापारियों को जीएसटी एवं अन्य केंद्रीय कानूनों की पेचीदगी के चलते होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने की बात कही है

वहीं अमर परवानी ने भी अपनी इस नियुक्ति पर कहा है कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य के रूप में वे केंद्र शासन से समय-समय पर व्यापारियों के हित में राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने तथा विगत दिनों बनाए गए कानूनों में आवश्यकतानुसार संशोधन करवाने के लिए भी प्रयास करेंगे, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी व्यापारियों के स्नेह प्यार एवं सहयोग से आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं एवं सभी का आभार व्यक्त करते हैं, उल्लेखित हो की रायपुर के अमर परवानी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं तथा उन्होंने कोरोना संक्रमण काल मे कैट के माध्यम से व्यापारी संगठनों द्वारा लोगों की सेवा एवं रचनात्मक कार्य किए जिसका उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान मिला था

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *