छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया विज्ञापन, 12 फरवरी को होगी परीक्षा

रायपुर। सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इस बार 189 पदों के लिए 12 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में से चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और मुख्य परीक्षा 11,12,13 और 14 मई को आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने आरक्षण विवाद के बीच 1 दिसंबर को होने वाले विशेष आरक्षण संशोधन विधेयक की प्रत्याशा में यह विज्ञापन जारी कर दिया है। बता दें कि पहले अटकले लगाई जा रही थी कि इस वर्ष संविधान दिवस के दिन विज्ञापन जारी नहीं हो पाएगा। यह परंपरा ना टूटे इसलिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव जुगल किशोर ध्रुव ने यह विज्ञापन जारी कर दिया है। वहीं अफसरों ने कहा है कि प्री परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में आरक्षण की जरूरत होती है। जानकारी के अनुसार आरक्षण विवाद सुलझने की संभावना में विज्ञापन जारी किया गया है।

गौरतलब है कि बीते महीने ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा अभ्यर्थियों को उत्तर-पुस्तिका देखनी की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत अब अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे। सुविधा शुरू करते हुए सीजीपीएससी ने वर्तमान में सात परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिकाएं विभागीय वेबसाइट पर डाली थी। जिसे अभ्यर्थी 30 दिनों तक देख सकते हैं। जिन परीक्षाओं के उत्तर-पुस्तिका अपलोड किए गए हैं, उसमें सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2022, उप पुलिस अधीक्षक, खनि अधिकारी व सहायक भौमिकीविद, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक, सहायक क्षेत्रीय परिवहन व परिवहन उप निरीक्षक, निरीक्षक वाष्पयंत्र शामिल हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार उत्तर-पुस्तिकाएं अपलोड करने के 30 दिनों के भीतर ही उत्तर-पुस्तिकाएं देख सकेंगे। इसके बाद यह स्वत: ही हट जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *