छत्तीसगढ़ प्रदेश पारीक समाज का हुआ पुनर्गठन- मुकेश अध्यक्ष, हरिकिशन बने महामंत्री, नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश पारीक ने कहा- प्रदेश स्तर पर समाज का बनेगा सभी के सहयोग से बड़ा भवन

सक्ति- छत्तीसगढ़ पारीक समाज के मुकेश पारीक रायपुर एवम हरिकिशन पारीक को सर्वसम्मति से आगामी 3 साल के लिये अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा करते हुए पारीक समाज के वरिष्ठ आनंद तिवारी एवम गोविंद प्रासाद तिवारी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है, अमलीडीह स्थित नर्मदेश्वर रुद्रावतार मंदिर में पारीक समाज की आमसभा के बैठक हुई,जिसमें जुगल किशोर जी ने मुकेश जी के नाम का प्रस्ताव दिया जिसका समर्थन बालकिशन बोरा ने किया तथा सम्पूर्ण सदस्यों ने भी करतल ध्वनि से अपनी सहमति देते हुए आगामी 3 साल के लिए अध्यक्ष एवम महामंत्री की नियुक्ति किया गया इस कार्य के लिए प्रांत में अनेक जिलों से भी सदस्यों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अपनी सहमति देते हुए मुकेशजी को अपनी स्वेच्छा से कार्यकारिणी की घोषणा हेतु अपनी सहमति भी प्रदान की संस्था के संस्थापक संतोष (पारीक) तिवारी, घनश्याम पारीक, सत्यनारायण व्यास , अशोक पारीक , सतीश पारीक , संजय पांडिया, अविनाश पांडिया, जीतू पारीक, महेश पांडिया, किशन पारीक ,नवल जी तिवारी , दिनेश जोशी, कुशल बोरा , निखिल तिवारी , विशाल तिवारी, राम पारीक ,पूरे छत्तीसगढ़ से आए हूए सभी सदस्यों ने मुकेश जी एवम हरिकिशन पारीक को फूलमाला एवम साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया,अध्यक्ष मुकेश पारीक ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि में सदैव वही कार्य करूँगा जो समाज हित मे होगा और छत्तीसगढ़ पारीक समाज का भी अपना एक भवन होगा जिसके लिए सम्पूर्ण कार्यकारिणी प्रयास करेगी और हम शीघ्रता से इसके स्थान की घोषणा भी करेंगे पारीक समाज को निरंतर प्रगति की ओर लेजाना मेरा पहला कर्तव्य रहेगा छत्तीसगढ़ पारीक समाज के मिडिया प्रभारी संजय पारीक एवम हेमन्त तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की समाज की जानकारियां सभी सदस्यों को देने का एक मात्र ससक्त माध्यम सोशल मीडिया है और शीघ्र ही पारीक समाज अपनी वेबसाइट भी तैयार करेगा, अंत मे नवल जी तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया और नवनियुक्त अध्यक्ष एवम महामंत्री को बधाई देते हुए कार्यकारिणी की शीघ्र ही घोषणा करने का आव्हान किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *