छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश सचिव बनाए गए शक्ति के अधिवक्ता चंद्र कुमार सोनी,पूर्व में जनपद पंचायत के सदस्य भी रह चुके हैं चंद्र कुमार सोनी

प्रदेश अध्यक्ष डॉ चोलेश्वर चंद्राकर ने करी नियुक्ति

सकयी- शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत टेंमर के निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जनपद पंचायत सदस्य चंद्र कुमार सोनी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चोलेश्वर चंद्राकर ने 28 दिसंबर 2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुबोध मंडल की स्वीकृति एवं सहमति से प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति की है

चंद्र कुमार सोनी को पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके नेतृत्व में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग को मजबूती मिलने तथा संगठन के कार्यों को गति मिलने की बात कही है, तो वही चंद्र कुमार सोनी ने भी अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ चोलेश्वर चंद्राकर सहित समस्त कांग्रेस जनों का भी आभार व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें जिस विश्वास के साथ यह दायित्व सौंपा गया है वे पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार के कार्यों को अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाने की दिशा में हम सभी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे

उल्लेखित हो कि चंद्र कुमार सोनी शक्ति विधानसभा क्षेत्र के काफी राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्ति हैं, तथा वे विगत वर्षों में सक्रिय रूप से राजनीति में कार्य करते थे, तथा जनपद सदस्य रहते हुए भी उन्होंने क्षेत्र के विकास में एक अपना बहुमूल्य योगदान दिया था,तथा ये सामाजिक कार्यों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय रूप से अपना योगदान देते हैं, तथा चंद्र कुमार सोनी मूलतः टेमर ग्राम पंचायत के निवासी हैं, तथा इनका पूरा परिवार भी राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यों में अग्रणी स्थान रखता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *