छत्तीसगढ़: दिन में अलाव ताप रहे लोग, कोहरे का अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने संभावना जताई है कि छत्तीसगढ़ में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड और कोरबा जिले में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में 2 दिनों तक कोहरा रहेगा। बंगाल की खाड़ी से नम पूर्वी हवाओं के आगमन के कारण कोहरा छाए रहेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। शुक्रवार से हवा की दिशा बदलने से ठंड बढ़ने के आसार है।

वहीं पेंड्रा में करीब 80 किलोमीटर के दायरे में कोहरा छाया हुआ है। पेंड्रा से लेकर अमरकंटक जाने वाले चारों रास्तों में घना कोहरा छाया है। पेंड्रा से बिलासपुर और कोरबा शहडोल जाने वाले रास्ते में भी घना कोहरा है। इलाके में इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसका असर वाहनों की रफ्तार पर भी पड़ा। वहीं अमरकंटक में पारा 7 डिग्री पहुंचा।

इससे पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में हैं। हवाएं 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। राजनांदगाव में भी मौसम ने करवट बदल ली है। घने कोहरे के बीच हल्की बारिश और तेज हवाएं चल रही है। जिले में घने कोहरे के कारण काफी कम दृश्यता और सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग ने खाड़ी से हम पूर्वी हवाओं के आगमन के कारण घने कोहरे की संभावना जताई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *