कोरबा जिला इकाई ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने वाली हस्तियों का किया विशेष सम्मान
सक्ति- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 3 फरवरी को कोरबा जिले के मानिकपुर स्थित एसईसीएल क्लब में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात जिला इकाई द्वारा आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, उपाध्यक्ष महेश आचार्य, प्रदेश पदाधिकारी तिलका साहू, पाली तानाखार के विधायक प्रतिनिधि चौहान जी, यूनियन की कोरबा जिला ईकाई के संरक्षक जी के चंद्रा,गीता देवी हॉस्पिटल की डायरेक्टर संध्या कवाची, कोरबा शहर कोतवाल रूपक शर्मा, कोरबा जिला जिलाध्यक्ष विजय लाल सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे, कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला अध्यक्ष विजय लाल ने कोरबा इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी पत्रकार साथियों को सक्रियता के साथ संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया

कार्यक्रम को शहर कोतवाल रूपक शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन ने पत्रकारों के हित के लिए कार्य किया है, तथा पुलिस के कार्यों में भी पत्रकार साथी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लोगों में जन जागरूकता लाने का कार्य करते हैं,कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि चौहान जी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में विधायक जी के आने का था किंतु रायपुर से मुख्यमंत्री जी के आकस्मिक बुलावा आने के कारण वे नहीं पहुंच पाए इसलिए मैं उनकी ओर से क्षमा प्रार्थी हूं,कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने भी संबोधित करते हुए यूनियन के कार्यों पर प्रकाश डाला, तथा सुंदर पंक्तियों एवं कविताओं के माध्यम से कोरबा जिला इकाई के कार्यों की प्रशंसा की,वहीं प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सदैव राज्य शासन से मांग की है, तथा हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वे शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून को राज्य में लागू करें तथा गौतम ने यूनियन को छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों का सबसे सशक्त संगठन बताते हुए अल्प समय में ही इसे प्रत्येक जिलों में सक्रियता के साथ कार्य करने की बात कही
वही कार्यक्रम के दौरान कोरबा जिला इकाई द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि दर्ज करने वाले हस्तियों का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया, कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कर्मा नर्तक दल ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी, उन्हें भी सम्मानित किया गया, तथा संगीतकार रमेश शर्मा ने भी सुमधुर पुराने नगमे की प्रस्तुति दी वहीं कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के सम्मान में कोरबा जिला इकाई की ओर से स्वल्पाहार एवं दोपहर बहुत की व्यवस्था की गई थी, तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा जिले के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों विभिन्न स्थान इकाइयों के सदस्यों तथा पत्रकार साथियों का योगदान रहा, तथा कार्यक्रम में यूनियन की बलौदा बाजार- भाटापारा जिला इकाई के भी जिला अध्यक्ष एवं सदस्य पहुंचे हुए थे|