सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष रथ यात्रा का अग्रसेन चौक सक्ति में हुआ भव्य स्वागत, लोगों ने किए दर्शन, मुंबई झांकी एवं नृत्य नाटिका का भी हुआ प्रदर्शन, सनातन धर्म की रक्षा एवं संस्कृति के पोषण के लिए निकली है रुद्राक्ष यात्रा

सक्ति- भगवान भोलेनाथ की सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष रथ यात्रा भ्रमण करते हुए अग्रसेन चौक सक्ती में आकर रात्रि विश्राम के लिए रूकी, जहां पर भव्य झांकी एवम् नृत्य नाटिका का प्रदर्शन यात्रा के आयोजक रामगोपाल जी महाराज के सान्निध्य में किया गया जिसका आनंद लेकर झूम कर नृत्य करने लगे,इस अवसर पर रामअवतार अग्रवाल, के के चंद्रा, अधिवक्ता चित्रंजय पटेल, टिकेश्वर गबेल, अनूप अग्रवाल, रामनरेश यादव, रंजन सिन्हा, प्रेम पटेल गोविंद देवांगन, दीपक गुप्ता आदि के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन के लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से शिव जी भव्य आरती की गई। पश्चात आज प्रातः काल पूजा एवम् अनुष्ठान में चितरंजय पटेल अधिवक्ता, टिकेश्वर गबेल, रामनरेश, देव चंद्रा के साथ ही श्रद्धालु माताओं बहनों के द्वारा सपरिवार रुद्राभिषेक शामिल होकर भव्य आरती की गई। पश्चात सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष से निर्मित व सुसज्जित विशालकाय शिवलिंग को धारित रथ यात्रा ने मां चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर के लिए प्रस्थान किया,ज्ञात हो कि सनातन धर्म व संस्कृति के पोषण व रक्षार्थ निकली रुद्राक्ष रथ यात्रा छत्तीसगढ के विभिन्न स्थानों में धर्म के प्रचार प्रसार करते हुए 7 फरवरी को जैजैपुर धाम मेला महोत्सव में विसर्जित होकर 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवम् श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में तब्दील हो जावेगी जिसमें कथा व्यास के रूप में यात्रा के मुख्य आचार्य राष्ट्रीय संत पंडित रामगोपाल जी महाराज (वृंदावन मथुरा) के द्वारा भव्य भागवत कथा का रस पान कराया जाएगा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *