छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज, 21 फरवरी से समन्वय केंद्रों को दिये जाएंगे प्रश्नपत्र

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है। प्रश्नपत्रों की छपाई पूरी होने के बाद समन्वय केंद्रों के अधिकारियों को बुलाकर प्रश्नपत्र वितरण का काम भी शुरू हो गया है।समन्वय केंद्र के अधिकारी विषयवार अपनी संख्या के हिसाब से प्रश्नपत्र ले रहे है।सभी विषयों के प्रश्नपत्र मिलने के बाद 21 फरवरी से समन्वय केंद्रों में प्रश्नपत्र पहुंचने लगेंगे।

माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि 23 फरवरी से परीक्षा केंद्राध्यक्ष को प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू हो जाएगा।केंद्राध्यक्ष अपने समन्वय केंद्र से प्रश्नपत्र प्राप्त कर उन्हें संबंधित थाने में जमा करेंगे। परीक्षा के दिन ही थाने से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों में आएंगे।बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अभी प्रवेशपत्र नहीं मिले है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह छात्रों को विद्यालयों से प्रवेश पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही है। एक मार्च को बारहवीं और दो मार्च से दसवीं की परीक्षा है। इसके लिए स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है।छात्रों को अपनी गलती समझने के लिए स्कूल प्रबंधन कापी जांचने के बाद दिखा भी रहे है। ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा में गलती को न दोहराएं।बोर्ड परिणाम को बेहतर करने के लिए स्कूलों की तरफ से अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जा रही है। स्कूल प्रबंधन कमजोर छात्रों का चयन का उनमें विशेष ध्यान भी दे रहे है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *