छ.ग.विधानसभा बजट सत्र के दौरान 15 मार्च को राजधानी रायपुर में होगा : मछुआ समाज का महापंचायत

शिवरीनारायण — केंद्र एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के गठबंधन में शामिल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय कुमार निषाद के विश्वासपात्र एवं छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद के अगुवाई में 15 मार्च 2023 को राजधानी रायपुर स्थित रामसागर पारा के निषाद भवन में मछुआ समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ मछुआ समाज का महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस महा पंचायत में मछुआ समाज जाति वर्ग के आरक्षण, राज्य सरकार की मछुआ नीति में मछुआ समाज की जातियां परिभाषित कराने, धमतरी के कोलियरी प्रकरण में प्रदेश के प्रचार सचिव आदि के पुलिस प्रकरण वापसी कराने , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समाज से किए वायदे पूरा कराने एवं समाज के अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने आदि पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा मछुआ समाज के आराध्य देव महाराजा गुह राज निषाद की जन्मोत्सव समारोह की तैयारी सहित आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में समाज के राजनैतिक प्रतिनिधित्व आदि पर भी विशेष रूप विचार विमर्श किया जाना है। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के मछुआ समाज के सर्व जातीय केंवट(निषाद) समाज,धीवर समाज, कहरा समाज, भोई समाज ,बिंद समाज, कहार समाज, मल्लाह समाज, नाविक आदि समाज के प्रमुखों सहित मछुआ समाज के सर्व राजनैतिक दलीय पदाधिकारियों को भी इस महापंचायत में आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति, निषाद मूलवासी आदिवासी संघ, राष्ट्रीय निषाद कश्यप धीवर आदिवासी समन्वय समिति, निषाद सेना छत्तीसगढ़,नेशनल एसोसिएशन आफ फिशरमैन छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी,छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद तथा मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद को भी इस बैठका में आमंत्रित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए राज्य मत्स्य सलाहकार मंडल छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण समिति महासंघ के अध्यक्ष महादेव कटकवार तथा निषाद मूलवासी आदिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सागर निषाद ने इस मछुआ महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारियों की उपस्थिति की अपील की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *