इंदिरा आवास योजना के नाम पर की लाखों की ठगी, मामला दर्ज

दुर्ग। किसान के घर में बाइक सवार दो युवक पहुंचे और इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने का झांसा दिया। फोटो खीचने के बहाने किसान की बहू जो आभूषण पहनी थी उसे उतरवा लिए। थोड़े समय के लिए ओझल हुई तो युवक ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। उतई पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मलेश्वरी साहू अपनी सास के साथ घर में थी। बाइक से दो युवक पहुंचे और आवाज दी।

वह बाहर निकली। युवकों ने बोला कि भाई कहां है। उसने बताया कि गेहू काटने गए हैं। ठगी युवकों ने कहा कि इंदिरा आवास योजना का सर्वे करने सरकार ने भेजा है। आवास वालों का फोटो खींचना है। झांसा दिया कि गहने को निकालकर घर में रख दो। सास ने गहने को उतारा और बहू के पास रखा दिया। उसका फोटो खींचा। इसके बाद बहू को बोला कि तुम्हारा भी फोटो खींचना है। उसके भी गहने निकलवा दिए। सांस व बहू ने गहने को कूलर के उपर रख दिया। दोनों फोटो खिचाने बाहर आए। दूसरा आदमी घर के पास में ही खड़ा था। फोटो खिंचाने घर के साइट में ले गया। दोनों का फोटो खींचा और दूसरा आदमी करीब 30 हजार के गहने की चोरी कर ली। जब तक महिलाएं गहने देखती दोनों मौके पर भाग गए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *