30 लाख की ठगी, टेलीग्राम यूजर को शातिर ने लगाया चूना

भिलाई। दुर्ग रेंज स्तर में बनाए गए साइबर थाने में आइजी राम गोपाल गर्ग के आदेश के बाद विवेचना का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। इसमें पहला मामला टेलीग्राम के माध्यम से 30 लाख रुपए से अधिक की ठगी का है। अपराध की विवेचना नवपदस्थ थानेदार प्रशांत मिश्रा के द्वारा की जाएगी। उसका सुपरविजन आइजी ऑफिस में पदस्थ डीएसपी शिल्पा साहू करेंगी।

दुर्ग रेंज में साइबर थाने का सेटअप बन चुका था लेकिन अब तक विवेचना शुरू नहीं हुई थी। इस विवेचना के माध्यम से ठगी और अन्य साइबर अपराधों के मामलों को निपटाने में तेजी आएगी। पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने बताया कि सुपेला थाने में टेलीग्राम के माध्यम से 30 लाख से अधिक की साइबर ठगी का मामला आया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए साइबर थाने में विवेचना में लिया गया है।

इस मामले में ठग टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को धोखा देते थे और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में डेली टास्क देकर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर ठगी करते थे। इस मामले पर साइबर थाने में धारा 420 व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 डी के तहत विवेचना प्रारंभ को गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *