महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज की श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया चंदेल ने

जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल पहुंचे उत्तर प्रदेश के नैमिषारण्य-

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल अपने सुपुत्र पलाश चंदेल के साथ उत्तर प्रदेश के नेमीशरण में पहुंचे, जहां सुप्रसिद्ध कथा वाचक महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है, तथा इस कथा में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित शक्ति शहर एवं देश के विभिन्न राज्यों से यजमान सहपरिवार कथा श्रवण कर रहे हैं, एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर कथावाचक महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीमद् भागवत कथा का दर्शन लाभ लिया एवं कथा श्रवण किया, इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा की आयोजक पराशक्ति ज्योतिष पीठ शक्ति द्वारा जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल का सम्मान करते हुए उन्हें दुपट्टा पहनाया गया साथ ही इस अवसर पर महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण को मनुष्य के लिए जीवन में खुशहाली लाने वाला बताया, साथ ही मनुष्य को अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर प्रभु का स्मरण करने की भी बात कही

तथा इस दौरान जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल ने भी कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के सक्ति शहर से कथावाचक के रूप में महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज ने भारत की पवित्र गोमती नदी के किनारे स्थित इस नैमिषारण्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर सभी लोगों को पुण्य का भागी बनने का अवसर दिया है, तथा इस अवसर पर जहां लोग अपने सपरिवार शामिल होकर कथा श्रवण कर रहे हैं

तथा अपने प्रवास के दौरान जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने नैमिषारण्य के अन्य स्थलों का भी भ्रमण करते हुए दर्शन किए, उल्लेखित हो कि नैमिषारण्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में लोग उत्साह के साथ यजमान भागीदारी कर रहे हैं, एवम कथा श्रवण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *