CG हाथी ने बुजुर्ग को सूंड से उठाकर पटका, दर्दनाक मौत

लरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हाथी ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग को सूंड Trunk से उठाकर पटका और पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीण के चचेरे भाई को भी हाथी ने सूंड से पकड़ लिया था, लेकिन वह बच गया। रामानुजगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला धमनी वन परिक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अनिरूद्धपुर में बीती रात करीब डेढ़ बजे अपने दल से अलग होकर हाथी विचरण कर रहा था। इसी बीच बस्ती में हाथी घुसा। इस दौरान घर के बाहर बाबूलाल सिंह (64) और उसके चचेरे भाई शिवनाथ सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे। हाथी उनके खाट के पास पहुंच गया।

हाथी ने शिवनाथ सिंह के सीने पर पैर धीरे से रखा और उसे सूंड से लपेटने का प्रयास किया। शिवनाथ सिंह हाथी के चंगुल से छूटकर निकला गया और घर के अंदर घुस गया। वहीं बाबूलाल सिंह नहीं भाग सका। हाथी ने उसे सूंड से उठा लिया और करीब पांच मीटर दूर ले जाकर पटक दिया। देर रात जब हाथी बाबूलाल के घर तरफ बढ़ा तब कुछ दूर पर बंधे गाय-बैल हाथी को देखकर उछल-कूद करने लगे। बाबूलाल सिंह की पत्नी परछी में सो रही थी। हाथी के आने का आभास हुआ। उसने बाबूलाल सिंह और शिवनाथ को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे तो वह घर के अंदर चली गई,जिससे उसकी जान बच गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *