सीजी एसीकॉन 2023, एएसआई का 21 वां कांफ्रेंस

सीजी एसीकॉन 2023, एएसआई का 21 वां कांफ्रेंस
छत्तीसगढ़ के 12 कोहिनूर सम्मानित, 30-35 वर्षों से मरीजों की सेवा कर रहे ये डॉक्टर्स
प्रदेश समेत पूरे देश से 250 से अधिक डॉक्टर्स हुए शामिल

रायपुर, द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) के छत्तीसगढ़ चेप्टर का 21 वां कांफ्रेंस रविवार को मोवा स्थित श्री बालाजी इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर में आयोजित हुई। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक ने बताया कि इस कांफ्रेंस में प्रदेश समेत पूरे देशभर के 250 से अधिक जाने-माने सर्जन्स शामिल हुए। इसमें प्रदेश के 12 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जो पिछले 30-35 वर्षों से मरीजों की सर्जरी कर रहे है। सीजी एएसआई के प्रेसिडेंट डॉ. राजेश सिन्हा और सीजी एएसआई के सेके्रटरी डॉ. विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि ये प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि एएसआई की कांफ्रेंस आयोजन में देशभर के जाने माने सर्जन्स शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव डॉक्टर्स के साथ शेयर किए। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में नागपुर के मशहूर सर्जन डॉ. दिलीप गोड़े ने अपने अनुभव डॉक्टर्स के साथ साझा किए।

छत्तीसगढ़ के ये 12 कोहीनूरों का हुआ सम्मान
डॉक्टर पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि इस दौरान छत्तीसगढ़ के 12 डॉक्टरों का सम्मान किया गया। जिसमें स्व. डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. एमके दिवाकर (रायगढ़), डॉ. प्रदीप पांडे (जगदलपुर), डॉ. सीएस राहलकर (बिलासपुर), डॉ. धीरज साव (महासमुंद/ रायपुर), डॉ. एनके अग्रवाल (बसना), डॉ. पीएम लुका (रायगढ़), डॉ. जव्वाद नकवी (रायपुर), डॉ. अनिल तिर्की (रायगढ़), डॉ. एसके दत्ता, डॉ. आर के गुप्ता और डॉ. अनिल वर्मा शामिल है।

     

गरीब मरीजों को कैसे मिले लाभ, दिए सुझाव
इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए डॉ. दिलीप गोड़े ने डॉक्टर्स से ये अपील की कि वे अपने क्षेत्र के आस-पास के गांवों में जाकर अधिक से अधिक गरीब मरीजों को अपने अनुभव का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाना चाहिए और ग्रामिणों की मदद करनी चाहिए।

 

ये डॉक्टर्स विशेष रूप से रहे मौजूद और अपने अनुभव किए शेयर
डॉ. राजेश जैन, डॉ. संदेश शर्मा, डॉ. कपिल अग्रवाल, डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ. संदीप दवे, डॉ. कृष्णानंद, डॉ. पुष्पेन्द्र नायक, डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ. विशाल राज सग्गर, डॉ. मयंक जैन, डॉ. जसवंत जैन, डॉ. मऊ रॉय, डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. निश्चल तिवारी, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. नवनीत जैन समेत डॉक्टर उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *