सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोमवार को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें शुभाकमनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। साथ ही फिल्मी जगत के सितारें लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर कर बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने महानायक को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘सर आपको एक अलग नजरिए से देखकर मैंने सीखा कि एक सच्चा कलाकार क्या होता है। जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रिय अमित जी।’
एक्टर सुनील शेट्टी ने बिग बी की एक फिल्म के डायलॉग को नए अंदाज में लिखा कर उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी लाइनें वहीं से शुरू होती हैं, जहां आप मिस्टर बच्चन खड़े होते हैं और आप मुझे हमेशा उस लाइन में पाएंगे। आप हमेशा खुश रहें।’
अभिनेता से राजनेता बने पटना के पूर्व सांसद एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने अपने को-स्टार अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘एक बहुत प्यारे दोस्त, राष्ट्रीय प्रतीक और एकमात्र अमिताभ बच्चन को जन्मदिन मुबारक हो।’
वहीं साउथ के सुपरस्टार चिरजीवी ने अमिताभ बच्चन को एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे प्यारे बड़े भाई, गुरू अमित जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने महानायक को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे सर। मैं आपकी खुशियां, स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हूं। आप एक प्रेरणा हैं और मैं आपके साथ काम करने का मौका पाकर बहुत आभारी हूं और ये साल सबसे शानदार रहा।’