कोरबा। मवेशियों के कारोबार को बंद करने की समझाइश देने पर गाली-गलौज और जान से माने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विजयनगर चौकी में अमजद ने अपनी शिकायत दर्ज करा बताया कि उसने पास में ही रहने वाले युवक को मवेशियों के अवैध कारोबार को बंद करने की समझाइश दी थी। इसके बाद युवक ने अमजद के साथ गाली-गलौज की।
साथ ही कहा कि अगर उसके मवेश को पुलिस पकड़ती है तो वह उसे जान से मार डालेगा। साथ ही फोन पर गालियां दी। इसकी शिकायत अमजद ने विजयनगर चौकी में की है। साथ ही युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।