दुर्ग। भिलाई में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने पहले सेक्टर 5 निवासी आदित्य को होटल रेस्टोरेंट की स्टार लाइक कराने का जॉब ऑफर किया। उसके अकाउंट में पैसे भी भेजा। इसके बाद उसे बड़ा टास्क देकर उससे लाखों की ठगी कर ली। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि क्वार्टर नंबर 2 ए सड़क 19/ए सेक्टर 5 भिलाई निवासी आदित्य शिवम ने आनलाईन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
उसने बताया कि उससे होटल एवं रेस्टारेंट को गूगल पर रेटिंग देकर घर बैठे पार्ट टाईम जाब करवाने के नाम पर कुल 1,69,700 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। आदित्य ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को दिव्या शर्मा नाम की महिला ने उसे वाट्सअप मैसेज भेजा था। उसने मैसेज में डिजिटल मार्केटिंग का काम करने के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया था। उसने कहा कि जॉब ज्वाइन करने के बाद उसे दुनिया के सारे बड़े होटल व रेस्टोरेंट के गूगल वेबसाइट में जाकर लाइक और अंग्रेजी अक्षरों में कमेंट कराना है।