युवती के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला झुंझुनूं के खेतडीनगर थाने की है. पुलिस ने युवती का शव कई सालों से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र से बरामद किया था.
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने अजीतगढ पुलिस की मदद से वारदात के मुख्य आरोपी राकेश मीणा पुत्र सुरेश कुमार निवासी कोटडी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अजीतगढ़ में घूम रहा था, उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी राकेश मीणा सिंघाना की एक फाइनेंस कपनी में लोन की किश्त उगाही का कार्य करता था. काम के सिलसिले में ही युवती के साथ उसकी जान पहचान हो गई. बाद में उसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.
पिछले शनिवार की रात को युवक ने युवती को घर के समीप बने उप स्वास्थ्य केंद्र में बुलाया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वहां पर पड़ी सीमेंट की ईंट से युवती के सिर व चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. आरोपी राकेश मीणा अपने रिश्तेदारों के पास छुपने के लिए निकल गया, इसी बीच अजीतगढ थाने के मानगढ इलाके से पुलिस ने उसे गिरफ्तर कर लिया. पूछताछ में युवक ने अपराध कबूल किया है.