तिल्दा-नेवरा चेट्रीचंड पर्व पर इष्ट देवता वरुण अवतार सांई झूलेलाल का अवतरण दिवस चेट्री चंड महोत्सव के रूप में स्थानीय सिंधी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झूलेलाल मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं भब्य झांकी निकाली गई। जिसमें सभी भक्त झुमते नजर आए। वहीं धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में नए वस्त्र पहनकर मंदिर पहुंचे और पूजा – अर्चना कर सुख – शांति एवं समृद्धि की कामना की। जिसमे भाजपा के अनेक नेता शरीक हुए। जिनमें प्रमुख रूप से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ,सुनील सोनी ,देवजी भाई पटेल ,विकास सुखवानी , आदि शरीक हुए और भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर सभी को बधाई दिये है , इस अवसर पर सिंधी समाज के अध्यक्ष छम्मन लाल , राम पंजवानी ,डाक्टर ज्योति वाधवा ,हीरानंद वाधवा ,डाक्टर भोजराज मोहनानी ,डाक्टर मुक्ता मोहनानी ,राजेश सेतपाल ,राजू भीखवानी ,मोती ज्ञानचंदानी,बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।