रायपुर आ रही बस केशकाल में हादसे का शिकार, 3 यात्री घायल

केशकाल। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक बार फिर एक यात्री बस रफ्तार के साथ ही समय से पहले पहुँचने की होड़ में ट्रैक्टर से टकराते हुए सडक़ किनारे गड्ढे में जा घुसी। इस हादसे में ड्राइवर समेत 3 यात्रियों को चोट आई, उन्हें कांकेर के अस्पताल में भेजा गया, वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों को निकाल कर दूसरे बस से रायपुर के लिए रवाना किया गया। यह घटना केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम खालेमुरवेंड के पास हुई।

केशकाल थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात जगदलपुर से एक यात्री बस 29 सवारियों को लेकर रायपुर के लिए निकली थी, रात करीब 2 बजे के लगभग जैसे ही बस केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम खालेमुरवेंड के पास पहुँची, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के साथ ही ओवरटेक कर रही एक ट्रैक्टर से जा टकराई। इस हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में जा घुसी। बस में सवार 3 यात्रियों के अलावा बस के चालक को भी चोट आई। उसे कांकेर के अस्पताल भिजवाया गया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम भी देर रात मौके पर पहुँच यात्रियों को निकालने में जुट गई। सभी सवारियों को सही सलामत बाहर निकालने के बाद उन्हें दूसरी बस की मदद से रायपुर भिजवाया गया। रात ज्यादा होने के कारण बस को नहीं निकाला गया, लेकिन शनिवार की सुबह से ही बस को निकालने में पुलिस टीम जुट गई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *